हरिद्वार के दबंगों के अस्लाह लाइसेंस होंगे निरस्त, अपराधियों में दिखेगा कानून का भय












Listen to this article

हरिद्वार।
हरिद्वार में असलाह दिखाकर कानून का माखौल उड़ाने वाले दबंगों के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देशों ने बाद पुलिस दबंगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “पुलिसिंग, पुलिसिंग की तरह होनी चाहिए, जिससे अपराधियों में कानून का भय साफ नजर आए।”
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिसंबर 2025 में जनपद में घटित अपराधों एवं उनके अनावरण की समीक्षा हेतु मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में दिसंबर माह के दौरान पंजीकृत अपराधों, लंबित विवेचनाओं तथा विभिन्न अभियानों की बिंदुवार समीक्षा की गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 07 दिसंबर 2025 से मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे गंभीर अपराधों में गिरफ्तारी एवं कार्यवाही अभियान, कालनेमि अभियान, ऑपरेशन स्माइल, गैरजमानतीय अपराधों में लंबित अभियोग, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में लंबित प्रदर्शन, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई, वर्ष 2025 में दर्ज हत्या के मामलों का वर्गीकरण, एसआर केस, एमएसीटी, आई-रैड एवं हिट एंड रन मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर प्रचलित 46 बिंदुओं की अपराध समीक्षा भी की गई।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी फायर स्टेशनों को पूर्ण तैयारी दशा में रखने तथा प्रत्येक अग्निकांड के वास्तविक कारणों की जांच रिपोर्ट समय से भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराध होने का इंतजार नहीं करना है, बल्कि अपराध से पहले ही आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रंजिश के मामलों में थाना प्रभारियों को स्वयं निगरानी रखने, शांति व्यवस्था बिगड़ने से पूर्व ऐहतियाती कार्रवाई करने तथा उग्रता व दबंगई दिखाने वाले अस्लाह धारकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में कोई घटना होती है तो दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कच्ची शराब के अवैध कारोबार को बड़ी मानवीय क्षति का कारण बताते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इसकी तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने और आबकारी विभाग से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। बलवा एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमानुसार संचालन और परीक्षा केंद्रों के आसपास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिना वैध दस्तावेजों के संचालित वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए आधुनिक उपकरणों एवं इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया।
बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी अभय सिंह, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली/थाना प्रभारी उपस्थित रहे।