हरिद्वार में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली,एक गिरफ्तार




Listen to this article

हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले के युवक की ह्त्या कर दी गई। ह्त्या हाथी पुल के पास गोली मारकर हुई है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में लगी है वहीँ मरने वाले युवक के खिलाफ भी 10 से ज्यादा आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। यह घटना आज सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है। जब कारण उर्फ कन्नू निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल की हाथी पुल के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात को अंजाम देते ही मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की अलग-अलग टीम में आरोपी की तलाश की। कुछ ही घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।