चीनी नववर्ष के जश्न में फायरिंग से 10 की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
अमेरिका के लॉस एंजिलिस के मेटेरे पार्क में चीनी नववर्ष के जश्न कार्यक्रम में हुई फायरिंग में 10लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना सामने आयी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गोली मशीनगन से चलायी गई। जिस जगह यह समारोह हो रहा था वहां हजारों लोग मौजूद थे। गोली चलने के बाद लोग जान बचाने के लिए पास ही स्थित कए रेस्तरां में भी घुसे।