ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात चेकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकारी केअनुसार गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की है। जांच में पता चला था कि अलग अलग जगहों पर तैनात PRV के सिपाही अपने जगह मौजूद नहीं थे। कमिश्नर ने देर रात्रि रैंडम चेकिंग की तो यह लापरवाही पकड़ में आयी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रैंडम चेकिंग के दौरान अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित पुलिस कर्मियों पर कमिश्नर ने सस्पेंड कर कार्रवाई की। इसके साथ ही DIAL 112 के प्रभारी अनिल कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है।