राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इन्टर्न के स्टाईपेंड में 10 हजार की वृद्धि

Pushkar Singh Dhami


Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाईपेंड में वृद्धि किये जाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दे दी है। स्टाईपेंड में 10 हजार रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति दी गई है।
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।