न्यूज 127.
जगजीतपुर स्थित शीतला विहार के पास साइकिल से जा रही एक 12 साल की बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि रिया नाम की यह बच्ची साइकिल से आ रही थी। सड़क पार करते समय अचानक आ रही कार उससे टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे ही यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
कार की चपेट में आकर 12 साल की बच्ची की मौत



