डीएम सविन बंसल की जन सुनवाई में 121 शिकायतें दर्ज, भूमि धोखाधड़ी पर सख्त




Listen to this article


न्यूज127, संवाददाता, देहरादून

जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जन शिकायतें सुनीं। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, आर्थिक सहायता, बिजली बिल, बाढ़ सुरक्षा और मुआवजा सहित 121 शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करें।

भूमि धोखाधड़ी पर सख्त रुख:
नवाकोट निवासी जयमल सिंह द्वारा भूमि अदला-बदली में कूटरचित हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

विवादित भूमि पर अवैध कब्जा रोकने के निर्देश:
नेहरूग्राम निवासी सुषमा की शिकायत पर एमएनए नगर निगम को न्यायालय आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।

दिव्यांग को मिला रोजगार का भरोसा:
दिव्यांग गौरव कुमार के रोजगार प्रार्थना पर डीएम ने एएसडीएम को किसी कंपनी में रोजगार दिलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

आर्थिक सहायता और शिक्षा पर संवेदनशीलता:
शैली गुप्ता ने पति की मृत्यु के बाद बच्चों की पढ़ाई पर संकट की बात रखी। डीएम ने सीडीओ व मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था करने को कहा।

आपदा पीड़ितों को राहत के निर्देश:
फूलेत माजरा, भैकली खाल और सैबूवाला के ग्रामीणों की आपदा क्षति पर डीएम ने तहसीलदार और एसडीएम को त्वरित मुआयना कर राहत वितरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश:
हर्रावाला, रानीपोखरी और डालनवाला में अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

संवेदनशील और समाधानपरक प्रशासन की झलक:
डीएम सविन बंसल ने कहा कि जन सुनवाई शासन की रीढ़ है, और इसका उद्देश्य लोगों को न्याय और राहत समय पर दिलाना है।

जनता दरबार में एसडीएम अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी, विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।