हरिद्वार में 1252 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अस्पताल में स्वस्थ हो रहे संक्रमित मरीज




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे है। कोरोना संक्रमित मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। मरीजों के मनोबल को बढ़ाया जा रहा है। मरीजों को आक्सीजन व तमाम जरूरी दवाईयां दी जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। हरिद्वार जनपद की बात करें तो 13 मई को 1252 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 239 मरीज डीसीएच में भर्ती है। डीसीएचसी चिकित्सालयों में 592 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटर में 76 मरीज भर्ती है। 3570 व्यक्ति होम आईसोलेशन में भर्ती है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम पुख्ता प्रबंध किए है। हरिद्वार जनपद में लॉकडाउन लगाया हुआ है। कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इसके बाबजूद तमाम लोग कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन कर रहे है।