नवीन चौहान
देहरादून पुलिस ने एक रिसॉर्ट में छापा मारकर 14 कॉलगर्ल को रेस्क्यू किया है। तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार बताए जा रहे है। सहसपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
14 callgirls rescued from Chandigarh to Dehradun for prostitution देहरादून पुलिस को एक रिसॉर्ट में कुछ कॉलगर्ल के आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से 14 कॉलगर्ल को बरामद किया। लड़कियों ने बताया कि वह डांस गुप में काम करती है। उनको फंसाया गया है।