पांच घंटे में किया 14 लाख के आभूषण चोरी का खुलासा




Listen to this article

विजय सक्सेना.
पुलिस ने 14 लाख के आभूषण चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह खुलासा सूचना मिलने के मात्र पांच घंटे के अंदर कर दिया।

एसएसपी अलमोड़ा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लिये जा रहे तत्काल एक्शन का ये परिणाम रहा।

एसओजी और अलमोड़ा पुलिस की टीम ने चोरी के माल के साथ एक युवक को गिरफ्तार
किया है।

एसएसपी ने घटना का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक 21 जून की सांय राजेश कुमार नन्दा निवासी ग्राम शैल एनटीडी थाना, जिला अल्मोड़ा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

उसने तहरीर में बताया था कि उसके घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर 14 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।