डकैती में शामिल 20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने डकैती की एक घटना में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के मुताबिक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के पश्चात कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मु0अ0सं0-781/2022 धारा-395, 342, 412, 34 भादवि में वांछित 20000/- का इनामी अभियुक्त दीपक उर्फ पण्डित पुत्र राकेश निवासी ग्राम जुझैला थाना शिवाया कंला जनपद बिजनौर उ०प्र० को दिनांक 14.12.2022 को गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम

  1. C.O लक्सर विवेक कुमार
  2. S.H.O. अमरजीत सिंह
  3. S.S.I. अंकुर शर्मा
  4. S.I. मनोज नौटियाल
  5. C. हमीद खान
  6. C. अजीत तोमर