23 साल के युवक ने मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार




Listen to this article


नवीन चौहान
23 साल के एक युवक ने 20 करोड़ की रंगदारी मांगी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 14 जुलाई 2022 को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर फोन कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। तथा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस का मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित फरूख को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई। घटना के शीघ्र अनावरण व त्वरित कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर,क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी एसओजी से संपर्क कर वादी द्वारा बताए गए फोन नंबर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुरागरसी व पतारसी की गई। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त अभियान में दिनांक 17.07.2022 को फिरौती मांगने वाले व्यक्ति परब सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिद्धू को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम ग्वारी गोटिया हरिहर भारूवा पोस्ट ऑफिस पचपेड़ा थाना व तहसील बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष।

बरामद माल का विवरण:

घटना में प्रयुक्त सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन।