नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को अभी तक हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 नए मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1700 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 886 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हरिद्वार के हालात बेकाबू होते दिखाई पड़ रहे है। जिला प्रशासन के तमाम समझाने के बाबजूद जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रही है। फिलहाल सुब पांच मरीजों में एक भगवानपुर, एक लंढौरा, 3 मिलाप नगर रामनगर, चावमंडी रूड़की से बताए गए। जबकि रूड़की से ही 14 नए मरीज मिले है। इनके अलावा एक मरीज खानपुर मोहनावाला से मिला है। वही 3 मरीज हरिद्वार से और एक अन्य रूड़की से मिला है। कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 24 बताई जा रही है। ऐसे में हरिद्वार जनपद की स्थिति दिन—प्रतिदिन खराब होती दिखाई पड़ रही है। प्रशासन इस मरीजों को चिकित्सा उपचार देने में लगा है। वही जनता को संक्रमण से सुरक्षित बचाने के लिए जददोजहद कर रहा है।
हरिद्वार में आज अभी तक 24 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि



