बुजुर्ग विधवा मां को घर से निकाला तो तीन बेटों पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। एक पीड़ित बुजुर्ग विधवा मां ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से लगाई मदद की गुहार तो तीन आरोपी बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी की ओर से पीड़िता को घर तक भेजने के लिये निजी वाहन भी पुलिस की ओर से दिया गया। तीनों कलयुगी बेटों ने अपनी पत्नियों के कहने पर मां को घर से निकाल दिया था। पुलिस की ओर से पीड़ित मां को उसका हक दिलाने के लिये एसडीएम को रिपोर्ट भेज रही है। जिसके बाद आरोपी बेटों को मां की सेवा करने के लिये वचन देना होगा। घटना पथरी क्षेत्र की है।
पथरी के गांव बहादरपुर जट निवासी गोमती देवी पत्नी स्वर्गीय बलवंत सिंह के तीन बेटे मांगा, पप्पू और मदन है। इन तीनों बेटों ने अपनी 85 साल की बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया। बुजुर्ग गोमती देवी किसी तरह रोशनाबाद स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता ने अपना पूरा दुखड़ा एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को सुनाया। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पारा गरम हो गया। उन्होंने तत्काल एक निजी कार मंगाकर पीड़िता को पथरी थाने भेजा। जहां पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत को पीड़िता की मदद करने और आरोपी बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये। एसएसपी के आदेश मिलते ही पथरी पुलिस ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण कल्याण अधिनियम के तहत तीनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से नजर रख रही है।