24 घंटे में 35 लाख कांवड़ियों ने किया प्रस्थान, अब तक 1 करोड़ से अधिक




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ मेला इस समय अपने पूरे पीक पर चल रहा है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 35 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरकर यहां से प्रस्थान किया है। अब तक यह संख्या 1 करोड़ 16 लाख 90 हजार पहुंच गई है। मेला कंट्रोल रूम को अब तक 21 श्रद्धालुओं के खोने की सूचना मिली जिनमें से 17 को पुलिस ने ढूंढकर बिछुडों से मिलाया। कंट्रोल रूम को अलग अलग स्थानों से 11 श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना मिली जिनमें से 10 को सुरक्षित बचा लिया गया, एक अभी लापता है। बुधवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी में लगे फोर्स को ब्रीफ किया। इस दौरान यात्रा मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।