40वीं वाहिनी में बनेंगे 10 मंजिल 108 फ्लैट, किया भूमि पूजन




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार की 40वीं वाहिनी में पीएसी कर्मचारियों के रहने के लिए अब आवास की समस्या नहीं होगी। पीएसी परिसर में 108 फ्लैटस निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 108 फ्लैटस 10 मंजिल बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आवास निर्माण का काम शुरू पर पर पीएसी कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी गई।