अवैध खनन कर रहे 5 स्टोन क्रेशर सीज, 2 जेसीबी और 1 डम्पर भी सीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य एवं जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम भोगपुर आदि क्षेत्रों में स्थित स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पांच स्टोन क्रेशरों को अनियमितताएं पाए जाने के कारण अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है। इसके अलावा अर्थदंड वसूलने हेतु आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त अवैध खनन में संलिप्त दो जेसीबी मशीनों एवं एक डम्पर को भी सीज कर दिया गया।

उक्त कार्यवाही में राजस्व उपनिरीक्षक देवेश घिल्डियाल एवं नितिन सिंह अन्य राजस्व कार्मिक निर्दाेष कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार एवं खनन विभाग के विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।