जोशीमठ प्रभावितों का 6 माह के बिजली और पानी के बिल माफ और भी कई घोषनाएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए है। शुक्रवार को बुलायी गई विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया गया। इस आपदा के बाद सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है। बैठक में प्रभावितों के बिजली और पानी के 6 महीने के बिल माफ करने का भी निर्णय लिया गया। बैंकों से लिए गए ऋण की किस्त जमा करने में भी राहत दी गई है। जानिए कैबिनेट के फैसले—