टीआई सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, महकमे में हड़कंप




Listen to this article

न्यूज127
एनडीपीएस एक्ट प्रकरण को लेकर लगातार बढ़ते विवाद के बाद पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी की इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले की आगे विस्तृत जांच किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई हो सके।

मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने से जुड़े कथित मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदसौर एसपी को न्यायालय में पेश होना पड़ा। हालांकि न्यायालय द्वारा इस प्रकरण को फर्जी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन जांच के दौरान प्रकरण में कई संदिग्ध बिंदु सामने आने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबन का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में तत्कालीन मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार शामिल हैं, जो वर्तमान में नारायणगढ़ में पदस्थ थे। इसके अलावा एसआई साजिद मंसूरी (नाहरगढ़), एसआई संजय प्रताप सिंह (मल्हारगढ़), आरक्षक नरेंद्र सिंह राठौर (हाल ही में नारकोटिक्स सेल मंदसौर में तबादला), आरक्षक दिलीप जाट तथा आरक्षक जितेंद्र सिंह को भी निलंबित किया गया है।

बताया जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के इस प्रकरण को लेकर लगातार शिकायतें और सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंचा। न्यायालय में पेशी के दौरान भी प्रकरण की परिस्थितियों को संदिग्ध माना गया, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने तत्काल सख्त रुख अपनाया।