नवीन चौहान,
हरिद्वार। छह साल की एक मासूम बच्ची का हत्या करने के इरादे से अपहरण कर लिया गया। आरोपी युवक बच्ची को सुनसान इलाके में जाकर गला दबाने का प्रयास करने लगा। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये आरोपी के मंसूबे विफल कर दिये। पुलिस ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी बच्ची की हत्या करना चाहता था। बरामद बच्ची नग्न अवस्था में मिली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना मंगलौर क्षेत्र की हैं।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से सोमवार की शाम को एक छह साल की मासूम बच्ची का अपहरण होने की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसपी देहात मणिकांत मिश्रा व जनपद पुलिस को बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिये लगा दिया। जनपद पुलिस पूरी सक्रियता के साथ बच्ची की तलाश में जुट गई। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जनपद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में कांबिंग करने लगी। जनपद पुलिस की मेहनत रंग लाई। पुलिस ने रूड़की के पास एक जंगल से अपह्त बच्ची को एक युवक के कब्जे से बरामद किया। उक्त युवक बच्ची का गला दबाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी युवक कौन है और उसके खतरनाक इरादो को जानने का पुलिस प्रयास कर रही है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। हरिद्वार पुलिस ने एक बच्ची को जीवनदान देने के साथ ही एक आरोपी के मंसूबों को भी विफल कर दिया है। पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो मासूम की जिंदगी को बचाना संभव नहीं था। हरिद्वार पुलिस की ये सबसे बड़ी कामयाबी है। हालांकि पूरी जानकारी का खुलासा तो पुलिस पूछताछ के बाद ही सामने आयेगा। लेकिन बच्ची को सकुशल बरामद करना हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से ही संभव हो पाया है।
छह साल की मासूम बच्ची का अपहरण, सनसनी जानिए पूरी खबर


