न्यूज127
धर्मनगरी मोक्षदायिनी मां गंगा की पवित्र नगरी में अधर्म लगातार बढ़ता जा रहा है। एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। बेटी जब गर्भवती हो गई तो उसको गर्भपात की दवाई दे दी। लेकिन पेट में दर्द की शिकायत पर जब किशोरी को अस्पताल भर्ती कराया गया तो पूरे मामले की पोल खुल गई। मामले में किशोरी का प्रेमी भी आरोपी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
8 अक्टूबर 2025 को एक पीड़िता निवासी कनखल हरिद्वार ने तहरीर दी गयी कि मेरी नाबालिग बहन जिसके पेट मे अत्यधिक दर्द होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने गर्भवती होने व नाबालिग द्वारा गर्भपात दवाई लेने की बात कही गयी। जहां पर चिकित्सकों द्वारा नाबालिग से पूछा गया कि उक्त घटना मे कौन शामिल है तो तो नाबालिग ने अपने पिता पर आरोप लगाया। बताया कि मेरे पिता ने उक्त कृत्य किया गया है। नाबालिग की बहन की तहरीर पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 296/25 धारा 64(2)(च)/64 BNS व 3(क)/4 व 5(ञ)(ii)(ढ)/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया।
महिला सम्बन्धित अपराध होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर प्रभारी अधिकारी थाना कनखल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणो को दिनांक 08.10.2025 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- रमेश पुत्र बीरबल निवासी हनुमानगढी थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2- प्रियांश पुत्र राजीव कुमार निवासी सन्यासियों वाला जसपुर थाना जसपुर जिला उधम सिहं नगर
पुलिस टीम
1- म0 उ0नि0 भावना पंवार, उ0नि0 धनराम शर्मा, हे0का0 जितेन्द्र शाह, हे0का0 सूरजपाल