टीचर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, ससुर पर भी केस दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान.
हथौड़े से सिर पर वार कर और चाकू से गला रेत कर अपनी शिक्षिका पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई न आरोपी पति और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार गुरूवार को विशाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 म0न0 67 हरि लोक कालोनी निकट हरिनगर थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर वादी की बहन प्रतिमा को दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करना व अपने पिता नत्थु सिंह के इशारे पर पति देवेन्द्र द्वारा चाकू से गला रेत कर व हथौडे से वार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई।

उक्त घटना में तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 498ए/302/120बी भादवि बनाम देवेन्द्र पुत्र नत्थु नि0 सी0 261 श्रृद्धापुरी फेस 1 ककरखेडा मेरठ 2. नत्थु सिंह के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त देवेन्द्र उपरोक्त को पुलिस ने मार्शल पिच से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सैना थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
  2. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
  3. म0उ0नि0 रुचैता चौहान थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
  4. म0उ0नि0 प्रियका थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
  5. का0 3214 अरविन्द कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
  6. का0 1609 लोकेश कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।