70 हजार पुलिसकर्मी, 245 कंपनी अर्ध सुरक्षाबल और 69 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 मार्च की मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर 10 मार्च को मतगणना के मद्देनजर राज्य में कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।