एचईसी कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया




Listen to this article


न्यूज127
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन संदीप चौधरी ने ध्वाजारोहण के साथ किया। शहीदों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।

चेयरमैन संदीप चौधरी ने अपने संबोधन में सामाजिक सरोकारों, स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के अमूल्य बलिदानों तथा प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम हेतु पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

एचईसी कॉलेज, हरिद्वार में चेयरमैन संदीप चौधरी साथ में प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल एवं कॉलेज स्टाफ

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि आज भारत शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है, जो एक उभरते और सशक्त राष्ट्र की तस्वीर प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम का संचालन सुनीति त्यागी एवं साक्षी अग्रवाल ने किया। शिक्षिका दीपिका ने “तिरंगा” और “पंचतत्व” पर प्रेरणादायक कविता का पाठ किया, जबकि शिक्षिका अवंतिका ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति की प्रमुख भूमिका पर अपने विचार रखे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और नाटक के माध्यम से भारत की आज़ादी की गाथा को जीवंत किया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभागार देशभक्ति के जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर निकोलस एस., उमराव सिंह, ललित जोशी, तारा सिंह, दीपशिखा बोहरा, रश्मि सक्सेना, राहुल, सपना सकलानी, दीपाली अग्रवाल, निधि जोशी, मीनाक्षी सिंघल, राजा मनीष, अशोक सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।