न्यूज127
बीएम डीएवी विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्य लीना भाटिया ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 6 के छात्र शिवाय द्वारा संस्कृत भाषा को सम्मानित करते हुए ओजपूर्ण भाषण से हुई, जिसने पूरे वातावरण में भारतीय संस्कृति की महक भर दी।

छोटे-छोटे बालकों ने ‘सैनिक का देश के प्रति बलिदान’ नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। हार्दिकपुरी की देशभक्ति कविता ने सभी के हृदय में देश प्रेम की लौ प्रज्वलित कर दी। इसके बाद कक्षा 12 की छात्राएं—श्रेया, गार्गी, संजीवनी, वाणी, गौरी, रोशनी, नवीना, स्वस्ति, तनुष्का और कृपा अरोड़ा—ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर पूरे समारोह को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। मंच संचालन इशिता एवं एंजेल ने सधे अंदाज में किया।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना भाटिया ने देश के शहीदों को नमन करते हुए सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के त्याग को सदैव स्मरण रखना चाहिए, जिनके बलिदान से हमें आज़ादी मिली। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि सच्ची आज़ादी देश के प्रति सजगता और कर्मठता में निहित है, अतः हमें सदैव राष्ट्रहित में तत्पर रहना चाहिए।
