जनसुनवाई में आयी 81 शिकायतें, 30 का जिलाधिकारी ने मौके पर किया निस्तारण




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनसुवाई के दौरान जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 81 शिकायतें आयी जिनमें से जिलाधिकारी ने 30 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कराया।
जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को जनसुनवाई के तहत ग्राम प्रधान बिस्मिल्ला ने ग्राम गैंडीखाता में जंगल के पानी को रोकने के लिए तटबंध के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम गैंडीखाता में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक के लिए भवन निर्माण और गैंडीखाता पोस्ट ऑफिस को जनपद बिजनौर यूपी से हटाकर हरिद्वार में संचालित करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जगदीश प्रसाद पुत्र नाथु सिंह निवासी ग्राम हरजोली जट ने अपनी भूमि खसरा नंबर 757 स्थित मौजा हरजोली जट की पैमाईश वास्ते प्रार्थना पत्र दिया। तबस्सुम निवासी मुकर्रमपुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित अभ्यार्थी के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच उपरांत ही नियुक्ति प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। प्राथी प्रमोद कुमार ने जिला समाज कल्याण हरिद्वार के द्वारा पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर बैंक को दी जाने वाली एनओसी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। रीता पत्नी मनोज निवासी ग्राम रहमतपुर ब्लॉक रूड़की ने आवासीय पक्का मकान स्वीकृत किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, कमल सिंह बिष्ट ने लालढांग में उसकी भूमि पर सिंचाई के लिए बनी गुल पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है, उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जिन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उसका जल्द से जल्द निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।