82 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर




Listen to this article

विजय सक्सेना.
लगातार बढ़ रहे अपराध और कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने इंदिरापुरम थाने के 82 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया उनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इनके स्थान पर पुलिस लाइन से 84 पुलिस कर्मी भेजे गए हैं।

एसएसपी ने जिले में 77 अन्य पुलिस कर्मियों को भी थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेजा है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।

गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज जी. के मुताबिक इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही थी, थाने में तैनात पुलिस कर्मी इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे थे।

इसीलिए थाने में एक साल से अधिक समय से डटे पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया है, उनके स्थान पर पुलिस लाइन से कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भेजे गए हैं।