कोरोना से 24 घंटे में 9 की मौत, संक्रमण के 243 नए मामले आए सामने




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात ये रही कि एक दिन में 441 मरीज स्वस्थ भी हुए जिन्हें अस्पताल से छुटटी दी गई।
अब तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 68458 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 62555 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 4184 केस एक्टिव हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 1116 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के प्रति लगातार सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का इस्तेमाल जरूर करें। बाजारों में जाते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। बीच बीच में हाथ सैनेटाइज करें या साबुन से धोते रहे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब तक कोरोना से बचाव की वैक्सीन नहीं आती तब तक सावधानी ही कोरोना से बचाव है।