नवीन चौहान.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को हरिद्वार में 9 लोगों के खिलाफ हुड़दंग करने के आरोप में कार्यवाही की गई। इसके अलावा 23 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने के आरोप में कार्यवाही की गई।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे हैं “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.07.2021 को हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग करते हुए कुल 9 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इनके अलावा गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।
हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता:-
1- छोटा पुत्र इंदर निवासी ग्राम गढ़ी मलूक थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- दीपक पुत्र महावीर निवासी जमा बड़ी थाना हंसी जिला हिसार हरियाणा
3- दिनेश पुत्र सुखवीर निवासी बडेसर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा
4- सुरेश पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम खंडा थाना मुहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा
5- अजय पुत्र राजेंद्र निवासी कासंधि थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा
6- संदीप पुत्र दलबीर निवासी सोनीपत हरियाणा
7- रवि पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम डाबला थाना सदर यमुनानगर हरियाणा
8- राजीव पुत्र अंगूर चंद निवासी ग्राम डाबला, हरियाणा
9- दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम डाबला हरियाणा
- दो महामंडलेश्वर तत्काल प्रभाव से निष्कासित, अन्य पर भी बन सकती है गाज
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वीडियो कॉल पर की बात, आंदोलन स्थगित
- उत्तराखंड के गन्ना किसानों की बल्ले—बल्ले, सरकार ने बढ़ाया गन्ना मूल्य
- पेंशन पुनरीक्षण शामिल न किए जाने पर पेंशनर्स का कैंडल मार्च, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
- सीओ ऋषिकेश पूर्णिमा गर्ग एएसपी पद पर अलंकृत, एसएसपी देहरादून ने दी शुभकामनाएँ


