एचईसी में ‘उद्यमिता विकास‘ पर पांच दिवसीय कार्यशाला




Listen to this article

न्यूज 127. एचईसी सेंटर फॉर ग्लोबल स्किल (एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स, हरिद्वार) में ‘उद्यमिता विकास‘ पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ पुष्कर सिंह बिष्ट, सहायक निदेशक, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) एवं संस्थान के निदेशक विकास गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

निदेशक विकास गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला दिनांक 11 जून से 15 जून 2024 तक चलेगी। इस कार्यशाला में छात्रों को रिटेल मार्केटिंग विषय पर विस्तार से अवगत कराया जायेगा एवं जिससे उन्हें अपना स्वरोजगार कैरियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। इस क्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह ने छात्रों इस कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की योजनाओं के बारे अवगत कराया। निदेशक विकास गुप्ता ने छात्रों रिटेल की बारीकियों का अनुकरण कराया, जिसे पंचदिवसीय कार्यशाला में आगामी दिनों में विस्तार से बताया जायेगा।

मंच संचालन कार्यक्रम के समन्यवयक उमराव सिंह ने किया। इस कार्यशाला में छात्रों के साथ विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 सुशील कुमार, ललित जोशी, तारा सिंह, नेहा शर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।