डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों को दी बधाई, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने ऑल इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पांच पदक हासिल कर पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। पुलिस के जवानों की इस जीत पर प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने विजेता और प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहबर्द्धन किया। खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और उनको सम्मानित किया है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर उत्तराखंड प्रदेश की पुलिस टीम वापिस लौटी है। इन प्रतियोगिताओं में पुलिस टीम ने पांच पदक हासिल किये है। पुलिस टीम की इस जीत पर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का हौसला अफजाई की है। न्यूज127डॉट कॉम उत्तराखंड पुलिस की इस जीत पर उनको अपनी शुभकामनायें देता है।