उत्तराखण्ड का जोशीमठ अब हुआ ज्योतिर्मठ




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के जोशीमठ का नाम बदलने पर मुहर लग गई है। उत्तराखंड की दो तहसीलों के नाम बदल गए हैं। केंद्र सरकार ने कोश्याकुटोली का नाम श्री कैंचीधाम तहसील और जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ तहसील करने पर मुहर लगा दी है।

जानकारी के अनुसार चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों तहसीलों के नाम बदलने जाने पर केंद्र सरकार का आभार जताया।