ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले हरियाणा के दो शातिर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एटीएम बदलकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवकों को थाना पल्लवपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की है।

थाना पल्लवपुरम पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए धोखाधडी कर एटीएम मशीन से रूपये निकालने वाले दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया है। इनके पास से नकदी, 9 एटीएम कार्ड, एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों को लावड़ रोड से गिरफ्तार किया है। इनके पास से जो सामान मिला है उसके संबंध में थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0 176/2024 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत है। इनकी गिरफ्तारी के बाद बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सोनू पुत्र चन्दसिंह निवासी कच्ची गढ़ी मोहल्ला वार्ड नं0 3 म0नं0 289/7 हिसार रोड़ रोहतक थाना पुराना बस स्टेण्ड जिला हरियाणा उम्र 31 वर्ष व संजय पुत्र सूबे सिंह निवासी गणेश कालोनी वार्ड नं0 02 म0नं0 54 हासी शहर थाना हासी जिला हिसार हरियाणा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुन्नेश सिंह थानाध्यक्ष पल्लवपुरम, उ0नि0 नितिन पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस मय टीम, उ0नि0 कोशिन्द्र कुमार, उ0नि0 यूटी शिवम माथुर, है0का0 मोहित, का0 रवि कुमार, का0 मातेन्द्र सिंह मौजूद रहे।