न्यूज 127.
खबर यूपी के अमरोहा से है। यहां फेरों की तैयारी के बीच दूल्हे के मोबाइल पर आई एक फोन कॉल ने सबकुछ खत्म कर दिया। इस कॉल के बाद दूल्हा बिना फेरे लिए बारात को वापस लेकर चला गया। इस मामले में अब कॉल करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक बारात लेकर युवती के घर आया हुआ था। बारात भाजन कर चुकी थी, फेरों की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान एक फोन दूल्हे के मोबाइल पर आया। फोन करने वाले युवक ने अपना नाम कमल सिंह बताया। उसने दूल्हे से कहा कि जिस युवती से शादी करने जा रहा है वह उसकी गर्ल फ्रेंड है। यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए। इस दौरान कॉल करने वाले ने उसे युवती के फोटो और वीडियो भी भेज दी। वीडियो को देखकर दूल्हे ने फेरे लेने से इंकार कर दिया और बारात को लेकर वापस चला गया। युवती के परिजनों ने अब फोन करने वाले युवक कमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।




