कांग्रेस ने कब्जायी मंगलौर सीट, भाजपा हारी




Listen to this article

न्यूज 127.
मंगलौर सीट पर भाजपा की हार का सिलसिला बरकार रहा। हालांकि इस बार भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने कड़ी टक्कर दी। नौवें राउंड में वह केवल 93 वोट से पीछे थे लेकिन अंतिम राउंड में वह 422 वोटो से हार गए।

मंगलौर दसवा राउंड अंतिम के बाद-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710

मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 422 वोट से जीते