चोरी हुई लग्जरी कार को दून पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
चोरी की गई 20 लाख रूपये कीमत की लग्जरी कार MAHINDRA XUV 500 को 24 घंटे के अंदर देहरादून पुलिस ने बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना राजपुर में 16 जुुलाई को लालू श्रेष्ठ निवासी कुठाल वाली, जोहडी थाना राजपुर ने अपनी महिंद्रा XUV500 संख्या UK07DT- 8796 कार घर के बाहर पार्किंग से चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास के मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 16/17-07-24 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर मालसी डीयर पार्क पुल, मसूरी रोड के पास चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहन को चोरी की गई महिंद्रा XUV 500 ऑटोमैटिक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर, अ०उ०नि० सर्वेश कुमार, हे०कां० संतोष कुमार शामिल रहे।