एक लाख का इनामी बदमाश शाहनूर मुठभेड़ में हुआ ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
कुख्यात शाहनूर उर्फ शानू देर रात एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। शानू पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। एसटीएफ की बरेली यूनिट के साथ शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर के साथ मुठभेड़ हुईं

एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार देर रात करीब पौन बजे शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर पुलिस के पास संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया।

पुलिस को देखकर शानू ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी गोली चलायी। पुलिस की गोली शाहनूर को जा लगी। घायल होने पर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश शाहनूर उर्फ शानू की ओर से चलाई गई गोली दरोगा राशिद अली को जा लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। बाद में मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही तिलहर पुलिस भी पहुंच गई। जनपद के आला पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

शानू पर हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मुकदमे दर्ज थे। चार मई को शाहनूर पर बरेली एडीजी जोन रहे पीसी मीना ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई थी। सुराग जुटाते हुए टीम ने उसे तिलहर थाना क्षेत्र में घेर लिया।