न्यूज 127.
रुद्रपुर क्षेत्र में तलवारें लहराकर मारपीट कर समाज में दशहत फैलाने वाले तीन आरोपियों को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई तीनों तलवारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी का कहना है कि समाज में दहशत फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक 19 जुलाई को सीमा पत्नी विजय कुमार तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 15-7-2024 को उसके लड़के आयुष का रम्पुरा निवासी विवेक पुत्र पप्पू से झगड़ा हो गया था। उसके बाद पप्पू तथा उसके अन्य भाईयों के द्वारा तलवारों से लैस होकर उसके घर आकर उससे मारपीट की गई। उक्त संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 372-2024 धारा 115(3), 191(2), 191(3),324(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में अभियुक्तगणों के तलवारें लहराने तथा पेट्रोल पंप मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा समाज में दशहत फैलाकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले उक्त व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये थे।प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में 20-7-2024 को प्रभारी चौकी रम्पुरा उ0नि0 नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त पप्पू पुत्र जयनारायण, अभियुक्त रवि उर्फ मक्खन पुत्र जयनारायण, अभियुक्त अनिल पुत्र जयनारायण को ठंडी सड़क BHEL के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर मोरचरी के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त तलवारें भी बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई। अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।