पाकिस्तान में 30 एकड़ जमीन के विवाद में 43 लोगों की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के कुर्रम ज़िले में एक ज़मीन विवाद में 43 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है। इस घटना के बाद दो गांवों के कबाइलियों के बीच हिंसक घटनाए हो रही है। कुर्रम के पारा चिनार के उपनगर बुशेहरा में ये घटना हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस विवाद के केंद्र में 30 एकड़ यानी क़रीब 100 कनाल ज़मीन का मालिकाना हक़ है। यह विवाद बुशेहरा के दो गांवों में रहने वाले क़बाइलियों के बीच है। बताया जा रहा है कि छह दिन पहले शुरू हुआ झगड़ा कुर्रम ज़िले के अलग-अलग इलाक़ों में फैल गया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह हुई दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के दौरान कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज़्यादा के घायल हुए हैं। रविवार रात को हुई लड़ाई में आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मारे गए लोगों में 35 शिया क़बीलों और जबकि आठ सुन्नी क़बीलों के हैं। रविवार को बुशेहरा में शवों की अदला-बदली भी हुई है, जिसमें सुन्नी क़बीलों ने ग्यारह शव शियाओं को सौंपे हैं, जबकि शियाओं ने तीन शव सुन्नियों को सौंपे हैं।