न्यूज 127.
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ईरान स्थित उनके ठिकाने पर हवाई हमला हुआ, हमले के आरोप इस्राइल पर लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या हुई है। ईरान की सेना ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी इसकी पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान में स्थित इस्माइल हानिया के घर पर हमला हुआ, जिसमें एक अंगरक्षक समेत इस्माइल हानिया की मौत हो गई। हमास ने भी इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है और इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है।



