नवीन चौहान,हरिद्वार। कांग्रेसी नेता की इंडीवर गाड़ी लेकर निकला उनका चालक तेज रफ्तार में एक दुकान के शटर को तोड़ते हुये टकरा गया। चालक नशे की हालत में था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। जबकि कई लोग भागने में कामयाब रहे। दुकान के शटर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।
शिवमूर्ति चौक के पास ललित इलेक्ट्रीकल्स के नाम से एक बिजली के सामान की दुकान है। दुकान के स्वामी ललित मंगलवार की रात्रि को दुकान बंद करने घर चले गये। मध्य रात्रि करीब 12 बजे ललित को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक तेज रफ्तार कार उनकी दुकान में घुस गई है। जिसकी सूचना मिलते ही ललित तत्काल दुकान पर पहुंचे। तब तब आरोपी कई लोग भाग चुके थे। जबकि एक इंडीवर कार के चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दुकान स्वामी ललित ने बताया कि कार किसी कांग्रेसी नेता सचिन चौहान की गाड़ी बताई जा रही है। जबकि चालक कार को चला रहा था। चालक नशे में धुत था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर ले ली है।
कांग्रेसी नेता की कार एक बिजली की दुकान में घुसी, जानिये पूरी खबर


