बिहार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 9 की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें भी कई की हालत अधिक गंभीर है जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ लोग डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट से जल उठाने जा रहे थे, इन सभी को सोमवारी जल चढ़ाना था। जाते समय रास्ते में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में डीजे के आने से नौ लोगों की मौत हो गई।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और के वैशाली के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गये। हाजीपुर के सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश का कहना है कि हादसे की जांच करायी जा रही है। डीजे गाड़ी बहुत ऊंची थी। डीजे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इसी कारण हादसा हुआ।