हरिद्वार पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ढोने वाले छह वाहनों को किया सीज




Listen to this article

दीपक चौहान
एसएसपी हरिद्वार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। पुलिस उपाधीक्षक लक्सर की अगुवाई में लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन करने वाले वाहनों की ताबड़तोड़ चेेकिंग करते हुए छह वाहनों को सीज कर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने सभी सीज वाहनों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी लक्सर गो​पाल सिंह चौहान को प्रेषित कर दी है। पुलिस चेकिंग करने वाली टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक लोकपाल परमार व कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।
सीज वाहनों का विवरण
1-वाहन संख्या एच0आर0 58 सी-2598-(18 टायरा)
2- वाहन संख्या एच0आर0 58 सी-3235-(18 टायरा)
3-वाहन संख्या एच0आर0 58 डी-1506-ट्रक
4-वाहन संख्या एच0आर0 58 डी-0468-डम्फर
5-वाहन संख्या यूपी 19 टी-3595-ट्रक 22 टायरा
6-वाहन संख्या बिना नम्बर ट्रेक्टर मय ट्राली