कलियर थाना पुलिस ने किया वारंटी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
कलियर पुलिस ने रिकवरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोर्ट से प्राप्त आदेश के बाद गिरफ्तार किया है। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय/ रिकवरी वारण्टों की शत प्रतिशत तामील किये जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने निर्देशित किया हुआ है।
जिसके क्रम में दिनाक 24.9.24 को कलियर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मा0 न्यायालय रुड़की हरिद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 175/2023 धारा 125(3)crpc के क्रम में बनाम मोहम्मद गुलबाहर न्यायालय से 39000 हज़ार के रिकवरी वारंट में वांछित चल रहा था।
जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा रिकवरी न देने के पर गिरफ्तारी आदेश थाना पर प्राप्त थे जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वारंटी को पकड़ा गया। पुलिस टीम में उ0नि0उमेश कुमार, कां0 सुनील चौहान और हो0गा0 सलीम शामिल रहे।