न्यूज 127.
देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात जमकर बवाल हो गया। यहां दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। मौके पर वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ने के लिए लाठी फटकार कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किा गया है।

सूत्रों के अनुसार, मामला बदायूं निवासी अलग-अलग समुदाय के युवक व युवती के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। देर रात ये दोनों देहरादून रेलवे स्टेशन पर देखे गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां पहुंच गए। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई, इसी दौरान मामला बढ़ गया और भीड़ वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए पथराव शुरू कर दिया। कुछ बावलियों में वाहनों में आग लगाने का भी प्रयास किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठी फटकार कर मौके से भीड़ को तिरर बितर किया। तनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसपी ने खुद पैदल चलकर पूरे इलाके में गश्त करायी। इस दौरान उन्होंने बावलियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
