50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हसीन मोटा मारा गया। इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। मारे गए बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक हसीन मोटा गिरोह बनाकर काम करता था। उसने दर्जनों लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया। बदमाश की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही हसीन मोटा के अन्य साथी भी गिरफ्तार किये जाएंगे।