न्यूज 127.
बहादराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आयी है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ रूड़की और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की देर शाम की है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास रुड़की कोतवाली पुलिस और बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर चार संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नीतीश निवासी लक्सर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग करने की बात कबूली है। अन्य तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है।



