बंटी बबली ने लोंगो के साथ की लाखों की धोखाधड़ी




Listen to this article

न्यूज 127.
शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी-बबली को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पत्नी फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को दूसरे लोगों को बेचकर उनके साथ धोखाधडी कर रहे थे। लोगों को विश्वास में लेने के लिये दोनों ने रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की कंपनी खोली थी।

पुलिस के मुताबिक लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर पति पत्नी वाहनों व अन्य महंगे सामानों को उनके नाम पर फाइनेंस कराते थे। और बाद में फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को किसी ओर को बेचकर धोखाधड़ी कर रहे थे।

थाना प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक श्योमली पत्नी अपराजित निवासी प्रेमनगर ने एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति ने रेंटल बाइक की कंपनी ओम सांई ट्रेडर्स में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके पति से धोखाधड़ी की। आरोपी ने उनके पति के नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेवलेट फाइनेंस करवाया और बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/- रू0 हडप लिये। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त अमन जयसवाल अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स नाम की कंपनी बनायी थी। जिसमें उसके द्वारा अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा गया था। अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। शातिर अमन जयसवाल ने मैनेजर का नाम अपने नाम जैसा होने का फायदा उठाते हुए मैनेजर के नाम की आई०डी० का प्रयोग कर फाइनेंस पर कई वाहनों को खरीदा था।

इन वाहनों को अभियुक्त सीधे साधे लोगों को बेच देता था। किश्त जमा न होने पर फाइनेंस कंपनी वाहनों को अपने कब्जे में ले लेती ​थी। अभियुक्त द्वारा कई लोगों को इसी प्रकार अपने विश्वास में लेकर उनके नाम से दोपहिया, चार पहिया वाहन, महंगे टैबलेट, स्मार्ट वॉच आदी फाइनेंस करवाये गये थे, जिन्हें अभियुक्त द्वारा धोखाधडी से आगे कई लोगों को विक्रय किया गया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी अमन कुमार जयसवाल और उसकी पत्नी संजना सिंह को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक कार आई-20 हयून्डे कम्पनी तथा 02 मोटर साइकिल बरामद की गई।