पुलिस कप्तान ने जनपद में 17 इंस्पेक्टरो को दी नई जिम्मेदारी




Listen to this article

न्यूज़ 127, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने जनपद में 17 इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी दी है। देर रात किए गए तबादले के बाद सभी को अपनी नवीन तैनाती पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है, ग़ैर जनपद से पुलिस लाईन में स्थानांतरण पर आये 340 मुख्य आरक्षी और आरक्षी का भी ट्रांसफ़र विभिन्न थानों में किया गया। देखें सूची किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी:-