हरिद्वार में पत्नी का बेरहमी से कत्ल, वारदात से सनसनी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के गौरव एनक्लेव, जमालपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी प​त्नी की गलारेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आयी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह है। दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

पति का नाम सुरेंद्र बताया गया है, वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि बच्चे सुबह स्कूल से गए थे। स्कूल से वापस आने के बाद घर में ताला लगा हुआ था। काफी देर इंतजार करने के बाद ताला तोड़कर बच्चे जब अंदर गए तो उन्होंने अपनी मां को जमीन पर पड़े देखा। उसके बाद पड़ोसी की मदद से कनखल पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलायी गई, टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।